(2016 छतरपुर) शादी के तुरंत बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की हत्या
नौगांव थाना के ग्राम दौरिया की रहने वाली रूबीना की शादी 4 दिसंबर 2016 को टीकमगढ़ जिले के सेंदरी थाना के रहने वाले 26 साल के जावेद के साथ हुई थी।रूबीना का लव अफेयर गांव के ही जीतेंद्र कुशवाहा से चल रहा था। परिवार के दबाव के चलते रूबीना ने शादी तो कर ली, लेकिन शादी के बाद मायके आने पर उसने अपने आशिक जीतेंद्र के साथ मिलकर अपने पति जावेद को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली!