(2016 दिल्ली) दिल्ली की स्पा कर्मचारियों की हत्या

दिल्ली की एक हाउसिंग सोसाइटी में सुबह के समय एक सफाई कर्मचारी को काले रंग का एक बड़ा बैग दिखाई देता है। जब वो उस बैग को उठाने की कोशिश करता है तो उसको शक होता है की इस बैग के अंदर कूड़ा न होकर कुछ और ही है। लोगों के कहने पर वो बैग को खोलता है तो सब ये देख कर घबरा जाते हैं की बैग के अंदर एक जवान लड़की की लाश है जिसका गला काटा गया है। पुलिस इस लड़की की शिनाख्त कर भी नहीं पाई है की उनको एक और हाउसिंग सोसाइटी के गटर में एक और लड़की की लाश मिलती है जिसका सर गायब है और बाएं हाथ में एक टैटू का निशान है।

2356 232