Episode 1 - स्तनपान को लेके कोर्ट तक जाने वाली नेहा रस्तोगी की अद्भुत कहानी
नेहा रस्तोगी ने अपने 9 महीने के बच्चे के नाम से दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर ब्रेस्टफ़ीडिंग सेंटर बनाने की मांग की। क्या ये सिर्फ नेहा की परेशानी है? नही! ये उन तमाम माओं की दिक्कत है, जिनके बच्चे अभी छोटे है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी याचिका पर आधे घंटे की बहस के बाद केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निकायों को इस संबंध में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.इसी संवेदनशील मुद्दे को लेकर नेहा रस्तोगी से भारत संवाद से साझा किया अपना ये सफर इस Women's Day Special Podcast में, जो बनेगा लाखों करोड़ों औरतों के लिए प्रेरणा