अनुच्छेद 8 - भारतीय संविधान [व्याख्या सहित]

इस पॉडकास्ट में हम अनुच्छेद 8 (Article 1) को आसान भाषा में समझेंगे। इस विषय पर विस्तार से लेख उपलब्ध है आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं और WonderHindi YT पर विडियो भी देख सकते हैं। सारे अनुच्छेद को access करने के लिए दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें - Constitution Article Wise Read All Articles in English----8. भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार – अनुच्छेद 5 में किसी बात के होते हुए भी, कोई व्यक्ति जो या जिसके माता या पिता में से कोई अथवा पितामह या पितामही या मातामह या मातामही में से कोई (मूल रूप में यथा अधिनियमित) भारत शासन अधिनियम, 1935 में परिभाषित भारत में जन्मा था और जो इस प्रकार परिभाषित भारत के बाहर किसी देश में मामूली तौर से निवास कर रहा है, भारत का नागरिक समझा जाएगा, यदि वह नागरिकता प्राप्ति के लिए भारत डोमिनियन की सरकार द्वारा या भारत सरकार द्वारा विहित प्ररूप में और रीति से अपने द्वारा उस देश में, जहां वह तत्समय निवास कर रहा है, भारत के राजनयिक या काउंसिलीय प्रतिनिधि को इस संविधान के प्रारंभ से पहले या उसके पश्चात्‌ आवेदन किए जाने पर ऐसे राजनयिक या काउंसिल प्रतिनिधिद्वारा भारत का नागरिक रजिस्ट्रीकृत कर लिया गया है।

2356 232

Suggested Podcasts

Kamil Dudziński

Director of Photography, Cinematography, Lighting, Filmmaking, and Digital Video

Cherrod Jackson

Diva of DOOL

Inkeun Song

Shakeelkhan mewati

Oluwatitofunmi Peace