जिंदगी एक प्यार का नगमा है
जीवन को एक सकरात्मक नजरिए से जब देखने की बात आती है । तब हम इस गीत को सुनते है। जीवन को काफी नजदीक से समझते है। कि हम सब आज है । कल नहीं होंगे। किन्तु हम सब कहानी होगी। जीवन का नियम है आना -जाना किन्तु इसके बावजूद जिंदगी को जीना जरूरी है। इस बीच बहुत से लोग हमारा साथ छोड़ देगें किन्तु हमें हर हालात में आगे बढ़ाना होगा।