Ep 43 Cyclone Tauktae - फिर आ रहा है बड़ा तूफान, किन राज्यों को खतरा ?
कोरोना की दूसरी लहर के संकट के बीच एक और तबाही को लेकर चेतावनी जारी की गई है... अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान तौकते देश की तरफ बढ़ रहा है... तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है... 17 और 18 मई को इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना है... साथ ही महाराष्ट्र और गोवा के तटों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.