Ep 32 Corona Wave - वैज्ञानिकों की टीम की चेतावनी को सरकार ने किया नजरअंदाज, दूसरी लहर ने मचा दिया कोहराम ।

कोरोना का खतरा देश में बढ़ता ही जा रही है....लोग ऑक्सीजन, बेड्स के लिए एक-एक सांसों के लिए तड़प रहे हैं...मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ गया है कि शमशान में जगह तक नहीं है। लेकिन सरकार को इसकी तनिक भी चिंता नहीं सता रही है। तमाम चेतावनी के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर को सरकार नजरअंदाज करती चली गई....वैज्ञानिक सलाहकारों ने चेताया सरकार नहीं मानी, डॉक्टरों की टीम ने चेताया सरकार नहीं मानी....नतीजा हुआ कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं...अब यह भी जान लीजिए कि किसने कब और क्या कह कर कोरोनी की दूसरी लहर को लेकर चेतावनी दी थी।

2356 232