Ep 31 CORONA WARRIORS - कोरोना मरीजों के लिए ऑटो ड्राइवर बने देवदूत की कहानी ।

देश एक तरफ कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है....सूनामी कि तरह ये महामारी सबको अपनी चपेट में ले रहा है....हर तरफ कोरोना की मातम वाली खबरों से देश में भय का माहौल बन चुका है....लोग अब बेबसी के साथ मौत का ये खौफनाक मंजर देखने को मजबूर हैं...पर कोरोना की दिल तोड़ने वाली खबर के बीच एक खबर ऐसी भी है जिसको देखना आपके लिए जरूरी है......करोना काल में मानवता की मिशाल पेश करती ये खबर महाराष्ट्र की है....जहां पर यहां के रिक्शा चालक यहां के करोना मरीजों के लिए देवदूत बने हुए हैं.....दरअसल महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे माहौल में इन मरीजों को दाखिल करवाने के लिए अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है तो एंबुलेंस के लिए भी इन्हे घंटों तक इंतज़ार करना पड़ता है इस दौरान यहां के ऑटो रिक्शा चालकों ने कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.....शहर में कोरोना के कारन माहौल बहुत ही खराब हो चुका है फिर भी में ये ऑटो रिक्शा चालकों ने कोरोना से लड़ने के लिए मोर्चा संभाल लिया है....जिन कोरोना मरीजों ने ऑनलाइन साइड की मदत से अपने लिए बेड बुक कर लिया हो उनको ये ऑटो रिक्शा वाले अपने ऑटो में बैठा कर उन्हें अस्पताल तक ले जाते हैं.

2356 232