Ep 29 Corona Virus - कोरोना से मौत जारी है, संक्रमण के मामलों में थोड़ी सी आई है कमी ।

सुबह की खबरों में स्वागत है आपका...वो खबरें जिसे सुबह ही देख लेनी चाहिए...देश में कोरोना के आंकड़ों में थोड़ी कमी, दिल्ली, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मौत का तांडव जारी....दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल, अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दी जब्त की गई रेमडेसिविर की 86 शीशियां....रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में फटा बादल, कई घर मिट्टी में दबे, लोगों ने ऊंचे इलाकों पर जाकर जान बचाई....27 साल साथ रहने के बाद अलग हुये बिल गेट्स और मेलिंडा-कहा- अब एक साथ आगे नहीं जा सकते.....शिक्षा मंत्रालय की अपील: मई में होने वाले सभी ऑनलाइन एग्‍जाम स्थगित .

2356 232