Ep 27 Corona Virus - कोरोना को लेकर 'अमेरिका' ने भारत को दी भयानक चेतावनी !
दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, भारत में भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. covid से हो रही मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने भी एक डराने वाली चेतावनी दी है... स्टडी के मुताबिक मई के दूसरे हफ्ते तक भारत में हर दिन मौतों का आंकड़ा 5,600 से पार पहुंच सकता है और अप्रैल से अगस्त के बीच करीब 3 लाख लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा सकते हैं... अमेरिकन यूनिवर्सिटी में हुई इस स्टडी को टाइटल दिया गया covid-19 प्रोजेक्शन.