Ep 25 Corona Virus UP - नदी में दिखे दर्जनों शव, लोग बोले- पानी से फैल रहा कोरोना? क्या है मामला ?

देश कोरोना के खतरनाक जाल में फंसा हुआ है...अब तक कोरोना वायरस को फैलने को लेकर कहा जाता था कि ये वायरस जब कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो ड्रॉपलेट्स आस-पास की चीजों पर गिरते हैं....जिसके बाद कई लोग संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं....हाथों में ड्रॉपलेट्स होने के बाद जब कोई व्यक्ति अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो कोरोनावायरस फैलने की उम्मीद रहती है...पहले हवा से कोरोना फैलने की बात कही गई अब पानी के जरिए भी कोरोना फैलने की बात कही जा रही है। तो क्या कोरोना पानी के जरिए भी फैल सकता है?

2356 232