Ep 24 Corona Virus New guidelines - दिल्ली एम्स के नए गाइडलाइन में क्या? कोरोना में ये दवा कारगर ।
कोरोना वायरस की बढ़ती समस्या के बीच दिल्ली के एम्स द्वारा नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं...युवाओं में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एम्स द्वारा इन नए दिशा निर्देशों में हल्के और गंभीर लक्षण होने पर उपायों की जानकारी दी गई है....इसमें बताया गया है कि हल्के, मोल्ड (Mild disease, Moderate disease) और गंभीर हालात में क्या करना चाहिए। तो आइए आपको बताते हैं कि इन तीनों प्रस्थितियों में क्या-क्या करना चाहिए।