Ep 23 Corona Vaccine - वैक्सीन ले रहे लोगों पर कोरोना हो रहा है बेअसर, ना Side Effect ना गंभीर परिणाण.
कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच केवल वैक्सीन है जो इस तूफान से पार करा सकती है.. दुनिया के जाने माने डॉक्टर फहीम युनुस कहते हैं कि अस्पतालों में जो लोग भी कोरोना से संक्रमित हैं और वैक्सीन लगाने का दावा करते हैं उनमें से किसी को भी वैक्सीन के दोनों टीके नहीं लगे हैं.. ये विज्ञान है कोई इत्तेफाक नहीं है.. अगर आप आज वैक्सीन लेने से मना करते हैं तो कल आप आईसीयू में पहुंच सकते हैं.