Ep 22 Corona Vaccine - वैक्सीन का एक डोज भी है 'कवच'। नई रिसर्च में दावा ।

अगर किसी को भी वैक्सीन पर अब भी कोई संदेह है, तो उस संदेह को तत्काल दूर कर लेना चाहिए क्योंकि वायरस से लड़ने और जान बचाने में वैक्सीन कितनी कारगर है, इस पर इंग्लैंड से नई रिसर्च का डेटा आया है. वहां की हेल्थ मिनिस्ट्री की एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने दिसंबर से अप्रैल के बीच जो अध्ययन किया है, उसके मुताबिक एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की एक डोज़, मौत के खतरे को 80 प्रतिशत तक कम कर सकती है. इसी तरह से फाइज़र-बायोएनटेक की वैक्सीन की एक डोज़ से 80 प्रतिशत तक और दूसरी डोज़ से 97 प्रतिशत तक मौत का खतरा कम हो जाता है. इस अध्ययन के मुताबिक जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी, उनके मुकाबले वैक्सीनेटेड व्यक्ति को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की सिंगल डोज़ से 55 प्रतिशत और फाइज़र की वैक्सीन की सिंगल डोज़ से 44 प्रतिशत तक खतरे से सुरक्षा मिलती है. 

2356 232