Ep 21 Corona Vaccine - मोदी सरकार ने नहीं खरींदी वैक्सीन, अब आपके पास कोई ऑप्शन नहीं !
कोरोना यानी कमियों का काल. ये कमी दवा से लेकर डॉक्टर और बेड से लेकर वेंटिलेटर तक की है. हर तरफ अफरा तफरी मची है और लोग कैसे भी अपनों को बचाने की जुगत में लगे हैं. पूरी तरह से कोरोना से बचाव का अब एक ही रास्ता बचा है और वो है वैक्सीनेशन. लेकिन भारत ने इस मोर्चे पर भी बड़ी चूक की है. कहने को भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है लेकिन इसमें भी उसकी हालत बद से बदत्तर होती चली गई. अगर मौटे तौर पर देखें तो वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार ने चार बड़ी गलतियां की हैं जिसकी वजह से संकट काल में हमारे हाथ खाली हैं.