Ep 16 Corona Vaccination - कई राज्यों ने 1 मई से वैक्सीनेशन पर क्यों किया मना? वैक्सीन की कमी कैसे ?
बई की तस्वीर है...वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी है, लेकिन वैक्सीन आउट ऑफ स्टोक है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुंबई में ही ऐसे हालात हैं। इसके अलावे दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार समेत कई राज्यों के पास वैक्सीन की कमी है। यही वजह है कि इन राज्यों के सीएम 1 मई से शुरू हो रहे 18 साल के ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन का काम फिलहाल शुरू करने में असमर्थता जाहिर की है। कई राज्यों ने तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. कई राज्य सरकारों का कहना है कि एक मई से उनके यहां वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पाएगा और इसकी वजह उन्होंने वैक्सीन की किल्लत बताई है.