Ep 12 Corona News - अब टॉयलेट पाइप से सीधे आप तक पहुंचेगा कोरोना वायरस !

2 गज की दूरी है जरूरी.. घर में रहें कोरोना से बचे रहेंगे.. लेकिन कोरोना हर दावे को धता बताते हुए घरों में रहने वाले लोगों को टॉयलेट के जरिए भी हमला कर रहा है....देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रही है.. स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है.. ये लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है. दरअसल कोरोना के बारे में शुरूआत में वैज्ञानिकों को लगा था कि ये किसी स्प्रे बॉटल से निकलने वाले पानी की तरह व्यवहार कर रहा है। कुछ फीट तक हवा में आगे बढ़ा और फिर गिर गया.. लेकिन इस साल वैज्ञानिकों की धारणा बदल गई.. उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस डियो की तरह व्यवहार करता है। आपने थोड़ा स्प्रे किया और पूरा कमरा इससे भर गया। चिंता की बात है कि जो वायरस हवा में ठहर सकता है, वो हवा की गति के साथ आगे भी बढ़ सकता है या पीछे आ सकता है। अगर कोई मरीज एक कमरे में सबसे अलग रह रहा है और इलेक्ट्रिक चिमनी रसोईघर में है तो वायरस किचन तक पहुंच जाएगा.. और सिर्फ खतरा यहीं तक नही है अगर आप अपने अपार्टमेंट में रहते हैं और आपके पड़ोसियों को कोरोना हो जाए तो कोरोना आपके घर में भी घुस सकता है.. वो भी टॉयलेट से.

2356 232

Suggested Podcasts

Environmental and Energy Study Institute (EESI)

CJ Boxrud

Matt Inglot

ஜோ . செல்வ அந்தோணி சந்தோஷ்

Priest of the Black Church Pater Noster

Rhythm Dahiya

Riddhi