Ep 5 Corona Case Update - कोरोना की सुनामी में देशभर में टूटा रिकॉर्ड। आंकड़ें 3.5 लाख के करीब ।
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सुनामी बनता जा रहा है। ये वीडियो है दिल्ली के LNJP अस्पताल की। जहां इलाज के कोरोना संक्रमित मरीज के परीजन जब अस्पताल पहुंचे तो बेड्स नहीं होने के कारण गेट पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन नहीं, शमशान में शव जलाने तक की जगह नहीं बची है...कब्रिस्तान में भी जगह की कमी पड़ गई है। कोरोना के आंकड़े की बात करें तो बीते 24 घंटे में लगातार तीसरे दिन तीन लाख 45 हजार से ज्यादा कोरोना से संक्रमित केस सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 2,620 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। सबसे ज्यादा इस वक्त जिन राज्यों की स्थिति ज्यादा खराब है उनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की है।