Ep 3 Corona 3rd Wave - कोरोना की तीसरी लहर की भी तैयारी शुरू, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने क्या कहा ?
कोरोना वायरस ने कई लोगों की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल कर के रख दिया है.....हर बीतते दिन के साथ कोरोना के केस में बेतहासा बढ़ोतरी हो रही है....कोरोना का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि लोगों को अब वक्त पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.......ऐसे में लोग कोरोना काल में सरकार की बदइंतजामी पर भी सवाल उठा रहे है.....वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर से लोगों के अंदर तकलीफ के साथ-साथ सिस्टम के प्रति ग़ुस्सा भी भरा है....देश में अभी कोरोना वायरस दूसरी लहर का कोहराम खत्म नहीं हुआ है लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने तीसरी लहर की आशंका जताई है...इसके लिए उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी जिला प्रशासन को तीसरी लहर के लिए तैयारी करने का आदेश दिया है.