Kitni Sadiyaan - Episode 5
जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आता है जब आप अपने आप से ही मायूस हो जाते हैं। आप महसूस करते हैं कि जो शख्स आपको बीच राह छोड़ गया है, वो अपने साथ में आपका एक हिस्सा भी ले गया है। एक ऐसा हिस्सा जो आपको एक खालीपन की याद दिलाता रहेगा, एक ऐसा खालीपन जिसको भरते भरते शायद वक्त की डोर हाथ से छूट जाए।