Yudh by Lousie Paradole l युद्ध लुइज़ी पैराडोल की लिखी कहानी
अपने बेटे को सरहद पर भेजना कितना कठिन होता है । ये सिर्फ़ मां बाप समझ सकते है जिन्होने उन्हें वहां भेजा हो। एक मां को जननी है उसे देश धर्म हेतु सरहद पर दुश्मन का निवाला बनने भेजना पड़ता है। नही पता होता कि वो आयेगा भी या नहीं......पर वो मां दर्द कभी बयान नही करती । आइए सुनते है एक दंपति की कहानी एक " युद्ध" की कहानी