पवित्र यूखरिस्तीय आराधना के पवित्र बाइबिल से 12 कारण by Fr. George Mary Claret | Eucharist

#spiritualityhindi #biblehindi #jesushindiपवित्र यूखरिस्त ख्रीस्तीय जीवन का केंद्र है, क्योंकि पवित्र यूखरिस्त ही प्रभु येसु हैं ! वचन रूपी पुत्र-ईश्वर धन्य कुँवारी मरियम से शरीरधारण कर मानव जन्म लिये | वही प्रभु, पवित्र यूखरिस्त के रूप में, आज हमारे बीच उपस्थित हैं |इसलिए यदि आज हम प्रभु येसु की दर्शन करना चाहते हैं - देखना, सपर्श करना, और सुन्ना चाहते हैं तो हमें पवित्र यूखरिस्त के पास जाने की जरुरत हैं | आज पृथ्वी पर प्रभु येसु की वास्तविक और पूर्ण उपस्थिति हमें पवित्र यूखरिस्त के द्वारा ही है !इसलिए पवित्र यूखरिस्त की आराधना करना हर मनुष्य का, विशेष रूप से हर ख्रीस्तीय का कर्त्तव्य है | क्यों एक कर्त्तव्य है ?पवित्र बाइबिल से हम 12 कारण देखेंगे कि हमें क्यों पवित्र यूखरिस्त की आराधना करना चाहिए और यह हमारा कर्त्तव्य है |01:04 येसु वास्तव में उपस्थित हैं03:19 आप के लिए अपने अनंत प्रेम के कारण, येसु दिन-रात पवित्र संदूक में वास करते हैं!05:38 येसु के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने का विशिष्ट तरीका पवित्र यूखरिस्तीय प्रभु के सामने समय बिताना 09:37 जब हम पवित्र यूखरिस्त को देखते हैं, हम प्रभु येसु, ईश्वर के पुत्र को देखते हैं 12:02 हर क्षण जो आप उनकी पवित्र यूखरिस्तीय उपस्थिति में बिताते हैं, आपके भीतर ईश्वरीय जीवन को बढ़ाएंगे और आपके व्यक्तिगत संबंध और उनके साथ दोस्ती को गहरा करेंगे।14:03 हर घंटे जो आप येसु के साथ बिताते हैं, वह आपके दिल में उनकी ईश्वरीय शांति को गहरा कर देगा15:43 येसु आपको वो सारी कृपा देंगे जो आपको खुश रहने के लिए चाहिए17:20 येसु ने हमारे उद्धार के लिए जो कुछ किया है, उसके लिए वह असीम रूप से हमारे निरंतर धन्यवाद और आराधना के योग्य है 19:10 अपने देश में शांति के लिए 20:44 हर घंटे जब आप येसु के साथ पृथ्वी पर बिताएंगे, आपकी आत्मा हमेशा के लिए स्वर्ग में अधिक सुंदर और महिमामय हो जाएगी 25:09 येसु आपको, आपके परिवार और पूरी दुनिया को इस विश्वास के समय के लिए आशीर्वाद देंगे28:07 हर क्षण जो आप यूखरिस्तीय प्रभु के साथ में बिताते हैं, उनके पवित्र हृदय में आनंद और प्रसन्नता लाता है28:52 ConclusionThe 7 Secrets of the Holy Eucharist (Part 1 )।पवित्र यूखरिस्त के 7 रहस्य by Fr. George Mary Clarethttps://youtu.be/tvynb9qIko4The 7 Secrets of the Holy Eucharist [Part 2] पवित्र यूखरिस्त के 7 रहस्य by Fr. George Mary Clarethttps://youtu.be/1Vre_aUidzYWord of God & Eucharist में कौनसा ज़्यादा महत्वपूर्ण | Fr. George Mary Claret on the Eucharist Hindihttps://youtu.be/4x4tQehot94काथलिक मिस्सा और प्रोटेस्टेंट प्रेयर सर्विस के 10 अंतर | Fr. George Mary Claret on Eucharist Hindihttps://youtu.be/Q6R42qe8AA0

2356 232

Suggested Podcasts

Tobias Carlisle

Dave Conrey - Artist, Graphic Designer, Author, Content Creator

Dietitian Connection

MOViN 92.5 | Hubbard Radio

The New Republic & Talkhouse

Nicholas Ryan Howard

Real World Redneck: backyard gardener and farmer

Kartik Khandelwal ️