वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की अगुआई में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इसकी घोषणा मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की। वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में एशिया कप के लिए घोषित टीम के खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को ग्रीन लाइट मिल गई है और वे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं।भारत ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया था और रिजर्व में संजू सैमसन को शामिल किया था। ऐसे में कुल 18 खिलाड़ी श्रीलंका गए थे हालांकि इसमें से केवल 15 का ही चयन किया गया है। बाकि खिलाड़ियों को रिजर्व में जगह दी जा सकती है।वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया-रोहित शर्मा,हार्दिक पांड्या ,शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।