संत कबीर
कबीर दास सभी कवियों में से एक महान कवि और साथ ही साथ जाने माने समाज सुधारक भी थे। जिन्होंने बहुत सारे दोहे लिख कर लोगो में आपस में प्रेम व भाई-चारे की भावना जागृत की। और उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से लोगों को अन्धविश्वास से बाहर निकालने में एहम भूमिका निभाई थी। भक्तिकाल के महान कवि कबीर दास ने भारत को एक नई दिशा प्रदान करके एक सकारात्मक सोच दी। इसके अलावा उन्होंने भारतीय समाज में फैले भेदभाव, उंच-नीच, जात-पात का भी खंडन किया। --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message