ग्रेटा थनबर्ग
ग्रेटा थनबर्ग (जन्म 3 जनवरी 2003) स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं जिनके पर्यावरण आन्दोलन को अन्तरराष्ट्रीय ख्यति मिली है। स्वीडन की इस किशोरी के आन्दोलनों के फलस्वरूप विश्व के नेता अब जलवायु परिवर्तन पर कार्य करने के लिए विवश हुए हैं। अगस्त 2018 में, 15 की उम्र में, थनबर्ग ने स्कूल से समय निकालकर हाथ में स्वीडन की भाषा में "Skolstrejk för klimatet " (जलवायु के लिए स्कूलबन्दी) लिखी तख़्ती लिए स्वीडन की संसद के बाहर प्रदर्शन करना शुरू किया। ११ दिसम्बर २०१९ को इन्हे 'टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर' पुरस्कार प्रदान किया गया। --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message