बजट 2021 (हायलाईट)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2021 का बजट पेश किया. इस बजट को किसान नेताओं ने किसानों के लिए निराशाजनक बताया है. क्योंकि ऐसी कोई भी प्रावधान नहीं किए गए है, जो किसानों को राहत पहुंचाने वाले हो. किसानों को उम्मीद थी कि सरकार किसानों की संपूर्ण कर्जा मुक्ति और सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीदी की कानूनी गारंटी देते हुए बजट में प्रावधान किया जाएगा. लेकिन सरकार ने दोनों ही योजनाओं के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है. बजट ने सरकार के किसानों की आय को दुगना करने के दावे की पोल खोल दी है. --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message