बराक ओबामा
बराक हुसैन ओबामा (जन्म: ४ अगस्त, १९६१) अमरीका के ४४वें राष्ट्रपति रहे हैं। वे इस देश के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति थे। उन्होंने २० जनवरी, २००९ को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ओबामा इलिनॉय प्रांत से कनिष्ठ सेनेटर तथा २००८ में अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार थे। --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message