सुभाषचन्द्र बोस
भारत भूमि के सच्चे सपूत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा राज्य के कटक नामक स्थान में एक सम्पन्न, सुसंस्कृत परिवार में हुआ था । उनके पिता जानकीदास बोस मूलत: 24 परगना प. बंगाल के निवासी थे । उनकी प्रारम्भिक शिक्षा यूरोपीय स्कूल में पूर्ण हुई । कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से BA की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे ICS की परीक्षा में सम्मिलित होने विलायत गये. --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message