रघुराम राजन
रघुराम गोविंद राजन (3 फ़रवरी 1963) भारतीय रिजर्व बैंक के 23 वें गवर्नर थे. प्रधानमन्त्री, मनमोहन सिंह के प्रमुख आर्थिक सलाहकार थे. 2003 से 2006 तक वे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख अर्थशास्त्री व अनुसंधान निदेशक रहे. भारत में वित्तीय सुधार के लिये योजना आयोग द्वारा नियुक्त समिति का नेतृत्व भी किया. --- Send in a voice message: https://anchor.fm/dr-rakshit-bagde/message