Crush ka Internal Matter -Humourasiya
तन्हाई में वो मुझे बुलाती हैं अपने ex के किस्से मुझे ही सुनाती है वैसे तो वो कहती है की वो उसे hate करती है सारे बेवफाई वाले गानों से relate करती है पर, फिर जब हम उसे समझाने लगते है बेवकूफ था उसका ex, ये बताने लगते हैं तब मेरी वो बातें उसे खफा कर देती हैं और वो मुझे खुद से दफा कर देती है तो कुछ ऐसा ही है ये छोटा सा किस्सा सुनिए और बताइये कैसा लगा....