Episode 34 मनोवैज्ञानिक, मनोविश्लेषक, REBT , CBT और अन्य psychotherapies में निपुण डॉ चीनू अग्रवाल जी से बातचीत
डॉ चीनू अग्रवाल BHMS करने के उपरांत मनोविज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी और फिर मनोविज्ञान में पीएचडी किया. उसके साथ ही डॉ चीनू ने मनोविज्ञान के क्षेत्र में बहुत सरे शोध किये हैं और कई थेरपीएस में महारथ हासिल की है. इनका 'फीलिंग माइंडस' के नाम पे यूट्यूब चैनल भी हैं और साथ ही ये समय समय पे तरह तरह के बच्चों के लिए, वयस्कों के लिए, शिक्षकों के लिए, ट्रेनर के लिए सोच के लिए वर्कशॉप्स भी organize करती हैं . आप सब इन्हे एक बार जरूर सुने. धन्यवाद.