These 10 Main Functions Of Liver Make You Healthy | What Does Your Liver Do? | Dr Bipin Vibhute Pune

भारत में दस खतरनाक रोगों में से एक लिवर की बीमारी भी है । यह बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है और हर साल तकरीब दो लाख लोग लीवर की समस्या से मरते हैं। इस वीडियो में डॉ बिपिन विभूते बताते है की लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग क्यों माना जाता है। वह ये भी बताते है की हमारा लिवर कोन से बड़े बड़े काम करता है |डॉ, लिवर के 10 अध्बुध फैक्ट्स भी बताते है की कैसे हमारा लिवर 500 से अधिक काम करता है, किसी भी तकलीफ के बाद खुद कैसे regenrate होता है, कैसे कार्बोहायड्रेट या शुगर और हॉर्मोन्स को metabolise करता है | साथ ही साथ कैसे लिवर मिनरल्स और नुट्रिएंट्स का भण्डार है और हमारे दिमाग के भी कई सारे functions करता है |जैसे-1. लीवर की पहचान दोहरी है। 2. लीवर का मुख्य कार्य3. लीवर फिर से Regenerate हो सकता है |4. लिवर carbohydrate मतलब शक्कर और शरीर में पानी की मात्रा बनाये रखता है। 5. लीवर हार्मोन के metabolism में भी मदद करता है। 6. brain का फ़ंक्शन भी लीवर पर निर्भर करता है। 7. लीवर विटामिन और खनिज का भंडार है। 8. लीवर प्रोटीन को बनाने का कार्य करता है। 9. लीवर दवा के कनवर्टर के रूप में और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी निर्धारित करता है। 10.लीवर शब्द की उत्पत्ति किससे हुई है। For More Info Visit: https://thelivertransplant.com/

2356 232

Suggested Podcasts

Moon Room & Tenderfire Media

Jeff Maxwell a Ryan Patrick

Joe Donahue, Sarah LaDuke

Steve Davidson

The Pakistan Experience

Radhakrishnan RK

Tisya Asrani

Vijay Jangid

Helly Bhatt

Ashish Electrician