Hare Rama Hare Krishna
Check out my latest episode! - अंग्रेजी में कहा गया है You can breakdown only Mentally अर्थात मन के हारे हार है मन के जीते जीत ।धर्म शास्त्रों के अनुसार छः मनोविकार होते हैं जो मनुष्य के शत्रु माने गए हैं- काम, क्रोध, भय, लोभ, मोह और अहंकार यानि मात्सर्य । हरे रामा हरे कृष्णा वो महामंत्र है जो इन छः मनोविकारों को हर लेता है और हमें इनसे मुक्ति देता है । ये एक ऐसा महामंत्र है जो आप किसी भी अवस्था में किसी भी स्तिथि में कहीं पर भी सुन सकते हैं और गा सकते हैं और ये आपके षटरिपुओं को काम, क्रोध, भय, मोह, लोभ, मात्सर्य को हरने में सक्षम है ।