गये थे सेकंड हैंड कार लेने बीवी ले के लौटे
हाँ तो आज चलिए ग्वालियर । हुआ यूँ कि एक इंस्पेक्टर साहेब को चाहिए थी एक कार । तो एक दिन ड्यूटी में बइठे बइठे olx तक पहुँच गये । एक सेकंड हैंड i10 कार पसन्द आ गई । बस साहेब आव देखे न ताव भन्न से दिए गए पते पे पहुँच गये । दरवाजा खुला तो चौंक गए । असल में उनके सामने एक बला की खूबसूरत, कमसिन नौजवान मैडम खड़ी थीं । साहेब फुर्सत में नीचे से ऊपर तक निहारे । यही गाड़ी की मालकिन थी । अब गाड़ी वाड़ी का तो पता नहीं लेकिन साहेब का दिल गाड़ी की मालकिन पे फ़िदा हो गया । VO: Shawbhik Palit