कैप्टन ने छोड़ी कप्तानी, ये है असली कहानी
भैया अब जाके मिशन पूरा हुआ है । हमाये राहुल भैया बहुत मेहनत किये । बाकी जो थोड़ी बहुत कसर बची वो उनकी मम्मी औ दीदी ने पूरी कर दी । वरना भला ऐसे कहाँ कैप्टन साहब छोड़ने वाले थे । हाँ तो हम लौट आये हैं । हम यानी असली वाले मिस्टर झक्कीलाल । तो बस धड़ाधड़ चैनल सब्सक्राइब कर लीजिए । राहुल भैया कितने मेहनती हैं ये तो पूरी दुनिया जानती है । काबिलियत पे कउनो शक है नहीं । तो बस ठान लिए थे कि पंजाब में कुछ तूफानी करना है । इधर गुजरात ने तो अपने मुख्यमंत्री सहित सारे के सारे मंत्री बदल डाले । बस तबसे हमारे