Corona guideline ने तोड़ा दूल्हे का दिल
आज हम आपको लिए चल रहे हैं मथुरा । यहाँ की घटना सुन के आप भी रो पड़ेंगे । तो हुआ यूं कि यहां के राया थाना क्षेत्र में एक गाँव में बारात आनी थी । बारात आयी भी । पूरा बैंड बाजा बारात सहित दूल्हे राजा पहुंचे । नागिन डांस से लई के गजबन पानी तक अईसे बैले डांस किये हैं कि क्या सपना चौधरी औ क्या नूरा फतेही । Disclaimer: यह एक व्यंग्य आधारित शो है । इस शो का मकसद किसी भी रूप में किसी व्यक्ति, जाति, धर्म, सम्प्रदाय, स्थान या पद की छवि खराब करना नहीं है । न ही इसका कोई राजनीतिक मन्तव्य है । #satire #humour