Episode 23 Tu Apni Jado ko mat bhul ja( तू अपनी जड़ों को मत भूल जा)
Check out my latest episode!माँ बाप जिस नाम में हमारी पूरी दुनिया समाई रहती है लेकिन फिर भी हम कितना ही कर पाते है उनके लिए...आज का एपिसोड उन्हीं पलों की गुज़ारिश करता है उनके लिए जो उन्हें अच्छा महसूस करवा सके। उन काँपते हाथों और पथराई आँखों की भाषा समझ सके। सफल बनिये पर अपनी सफलता में उन्हें जरूर शामिल करिए।