Episode 14 Insaniyat kuch kho si gayi hai..( इंसानियत कुछ खो सी गयी है)

Check out my latest episode!कुछ बने ना बने,पहले एक अच्छे इंसान बने और अगर बहुत कुछ बनकर भी एक अच्छे इंसान होने का धर्म हम नहीं निभा पाएं तो समझिए बहुत कुछ ऐसा है जिसको हमने ना खुद महसूस किया है और ना औरों को कभी करवाया है। इस खूबसरत एहसास से एक बार रूबरू होकर देखिए।अपने चेहरे की खुशी से औरों के होंठों पर मुस्कान का जरिया बन कर देखिए। मुझे विश्वास है इस एहसास से बार बार रूबरू होना चाहेंगे आप।

2356 232