Featuring Neha Kumari ||इश्क-ए-वतन || SIV Writers

More about Neha : She is Neha Kumari from Bihar.Currently pursuing btech in Computer Science and Business System from Academy of Technology Hooghly,Kolkata .She strongly believes that if you are determined, dedicated and passionate enough you can achieve anything.There is nothing called impossible. Each and every thing is and can be made possible with the hardwork made in the right direction.She is so passionate towards writing. She has appeared in some of the anthology book as co-author and currently she is compiling a book. She believes writing our thoughts can make us feel free from worldly pressure specially when we have no one to share our problems.She has written in world record anthology book.Currently she in doing internship under government empanelled bodies as business intern.She has experience of network marketing.She is very much passionate and ambitious person.She always look forward in life and is totally carreer focused person: इश्क-ए-वतन कि जब भी मोहब्बत का जिक्र होगा,हीर-राँझा,लैला-मजनूँ,रोमियो जूलियट से पहले,वतन पे कुर्बान जवानों का नाम,मेरी जुबां पे होगा।कि खुद से और अपनी प्यारी चीज से,मोहब्बत करना तो लाजमी है,पर खुद को भूलकर, अपनों से खुद को दूर कर,ठंडी कड़कड़ाती हवाओं को झेलकर,न सूरज ना चाँद की फ्रिक कर,ना दिन ना रात से इश्क कर,अपने खून का कतरा-कतरा, बहाते हैं देश से बस इश्क़ कर।कि क्या होली,क्या दिवाली??इनके घर तो बस रहते है खाली-खाली।फिर भी दिया जलाते हैं उम्मीद की लेकर मन भारी,पलकों से यह अपने आँसुओं को छुपाते हैं।खुद को परिवार से पहले,देश के मिट्टी के नाम बताते हैं, देश की मिट्टी की खातिर, सीने में गोली खाते हैं,और सच में अपनी मिट्टी से सच्चा प्रेम यही निभाते हैं।कि कभी सोचा है,क्या बीतती होगी उस माँ पर,जो मर मिटती थी इसी लाल की एक मुस्कान पर। क्या बीतती होगी उस बूढ़े बाप पर,जिसके नाजुक कंधे पर जवान बेटे की लाश हो।परिवार को पीछे अकेला छोड़ जो गया, अपनी मोहब्बत देश से निभाने, बताओ ना क्या होगा अब उसके बाद,उसके बूढ़े लाचार माँ-बाप का?? जो सुहागन बहसो से टक-टकी लगाएँ,बैठी थी दरवाजे पर,सुन यह खबर,क्या बीती होगी उस पर।क्या होगा अब उसकी टूटी आश का?? कभी नहीं सोचा इतना तो जरा अब सोचना, जो शहीद हुए हैं उनके परिवार की, थोड़ी मदद तुम कर देना,पैसे से नहीं, ना सही, कभी मौका मिले,तो दो मीठे बोल उनके कानों में बोल देना।कि जब भी मोहब्बत का जिक्र होगा, हीर-राँझा, लैला-मजनूँ ,रोमियो-जूलियट से पहले, वतन पर कुर्बान जवानों का नाम, मेरी जुबां पर होगा।

2356 232

Suggested Podcasts

Poetry Foundation

Rich DeMuro

ThriftCon

Ahmad Quraish | أحمد قريش

Plaza Hotel and Casino

Alma Roda-Gil

Campfire Media

Kartik Sood