Featuring Raghav Chauhan || तुम्हारी यादों को दिल में संजोकर || SIV Writers

More about Raghav : "Raghav chauhan this  side from Moradabad, UP. I'm 24 years old an indian Writer, Author and 9 times National Or international book of records holder. Here, i'm presenting another poem which is dedicated to my True Love 'Doremon ' and it's also written by me."तुम्हारी यादों को दिल में संजोकर :तुम्हारी यादों को दिल में संजोकर मैं आज एक पैगाम लिखूंगा तुम रहती हो सदा धड़कनों में मेरीमैं तुम पर एक किताब लिखूंगा करवटें बदलता हूँ जिन्हें देखकर मैंवो सारे हसीं ख्बाब लिखूंगा दिन के उजाले में महसूस करता हूँ तुम्हें इंतज़ार में तुम्हारे एक शाम लिखूंगा तुम रहती हो सदा धड़कनों में मेरी मैं तुम पर एक किताब लिखूंगा ना हुई है, ना कभी होंगी तुम्हारी यादें जुदा मुझसे मैं ऐसी मिसाल हर बार लिखूंगा ना कोई डर मुझे इस दुनिया के रसूलों कामैं अपने प्यार को सरेआम लिखूंगा तुम रहती हो सदा धड़कनों में मेरी मैं तुम पर एक किताब लिखूंगा मुस्कुराती रहो तुम जिंदगी में यूं ही हमेशामैं ऐसी हर दुआ तुम्हारे नाम लिखूंगा करनी होगी जब भी इजहार-ऐ-मोहब्बत तुमसे मैं हर बार तुम्हें अपनी जान लिखूंगा तुम रहती हो सदा धड़कनों में मेरी मैं तुम पर एक किताब लिखूंगा।By Raghav

2356 232

Suggested Podcasts

Ana Brandt

Jon Clark, Joe DeVita

Learn Something New Today

The Convergence Enigma with Josh & Stefan

社创DISCO

Faven Ressom

Fool and Scholar Productions

Consumer Guide Automotive, Tom Appel, Jill Ciminillo

Brent Vaartstra: Jazz Musician, Author, and Entrepreneur