Featuring Nidhi Mittal || सूरज से मेरी बातें || चक्रव्यूह को भेदों
चक्रव्यूह को भेदों is a grand contest brought to by Scribbling Inner Voice, अंदर की आवाज़ and कलम की ध्वनि. The competition comprises of 2 rounds and contains amazing perks for winners and participants More about Nidhi Mittal : Nidhi is a young writer who is exploring poetry and other forms of writing. She is a school going student and is willing to achieve success and fame within few years . सूरज से मेरी बातें :मैं रोज़ आपको देखती हूं मन में मैं भी सोचती हूं चंदा मामा के आने पर आप गोल क्यों हो जाते ?चाचा जी आप कहां खो जाते आप इतने गरम क्यों ?आपके आने पर गरम हो जाती पवन क्यों ?आप कभी छुट्टी क्यों नहीं लेते ?आप हमेशा भटी जैसे गरम क्यों रहते ?क्या आप में भी हैं खडे?क्या आप हैं चांद से भी बड़े ?आपके पास आने पर हम जल क्यों जाते ?हम आपको जल क्यों चढ़ते ?आखिर में बहुत सारे सवाल रहतेजो मेरे मन में नदी की तरह बहते। लेकिन आंखों का है जल के बुरा हाल और आपको देखा तो ये मचा देंगी बवाल इसलिए लगती हूं यहीं विराम ।बाकी सवाल अगली बार पूछ लूंगी चचाजन ।