Featuring Nikita Kumari || यादों का सफर || चक्रव्यूह को भेदों
चक्रव्यूह को भेदों is a grand contest brought to by Scribbling Inner Voice, अंदर की आवाज़ and कलम की ध्वनि. The competition comprises of 2 rounds and contains amazing perks for winners and participantsMore about Nikita : She is Nikita kumari all the way from jharkhand, India. Presently she is a college student and budding inker as well who is a co author in 50+ anthologies with 2 record books "eyefew drew" and "ek naari sab par bhaari". She has been inking since 25thMay 2020 ... weekly active inker. She has been recognised with "writer of the week" in the month February by "writing gurus" & had been nominated as "author of the month March" by NLHF ink your words community. She believes that music and inking heals! She is a girl with million dreams and huge ambitions. For need of co author & budding inker , feel free to contact her via nikitaaaa187124@gmail.com.यादों का सफर :कुछ यादें बेहद खास होती है,आंखों को नम और चेहरे पर मुस्कान ले आती है,लोग कहते है फोटो खीचाना सिर्फ दिखावा होता है,पर असल में वही खास पलों को तस्वीर में कैद कर जाता है।वो पहली बार जब पापा की उंगली थाम कर हम चले थे,वो पहली बार जब मम्मी ने कुछ खिलाया था ,नादान सी हमारी मुस्कान ,हमारी शरारतें ही थी उनकी शान।पहली बार स्कूल जाते रोए थे हम बहुत , और आखिर दिन भी नम हुए ये नैन क्युकी अब वो सारी मस्तिया बंद हो जाएगी और जिंदगी में सिर्फ गंभीरता आएंगी,दोस्तो के संग बिताए पल और हमारे नन्हे कदम अब एल्बम याद दिलाती है बहुत,जीना भूल गए हम बड़े हो कर; काश समय पीछे ले जा कर बचपन जी सकते हम थोड़ा और पर बचपन खत्म हुआ अब सिर्फ उसकी यादें चेहरे पर मुस्कान लाएंगी।