Featuring Dhanashree Umesh Kamble || सुनो, लड़की ही हुई है..! || चक्रव्यूह को भेदों
चक्रव्यूह को भेदों is a grand contest brought to by Scribbling Inner Voice, अंदर की आवाज़ and कलम की ध्वनि. The competition comprises of 2 rounds and contains amazing perks for winners and participantsMore about Dhanashree : Dhanashree Umesh Kamble A Teacher by profession, a professional Dancer & a Writer by choice! She has completed her Bachelor's in Education & Master's in Political Science from Mumbai University ( MA, B.ed, PGDSLM) She love's trying her hands on different genres & making it vocal! Only thing that she truly believes in is, When one reads, observes, listens, explores & socializes, he/she can write their heart out! "My feet dances & explores the ground beneath me & that's when I learn to pen down & voice the thoughts of a layman"सुनो, लड़की ही हुई है..! :सुनो लड़की ही हुई है..३ लड़कियों के बाद भी लड़की ही हुई।मेरी किस्मत तो देखो, मेरे बौजी ने मुझे कभी देखा तक नहीं।मैं ज़िंदगी भर उनसे एकतरफा प्यार करती रही,और आजतक उन्होंने एकबार मेरी दखल तक ली नही।ना उम्मीद थी उनसे कभी मुझे सुलाने की,सुबह उठाने की, स्कूल छोड़ने की, मेरे साथ खेलने की, मुझे पढ़ाई मैं मदत करने की, मुझे प्यार से गले लगाने की या बाकियों की तरह मुझे अपनाने की...आज कॉलेज जाती हूं तो सुनती हूं सभी के बौजी की करतूते, उनकी कहानियां,जब मेरी बारी आती है, तो हंसकर टाल देती हूं ये केहकर की , उनकी कम नहीं है खींचा तानिया...हर रोज उन्हें खुश करने के नए तरीके ढूंढती रहती हूं,आज नहीं तो कल मेरी पीठ थपथपाएंगे ये ही आस लिए जीती रहती हूं।मां से पूछो तो बोलती है, कुछ ऐसा कर जिससे तेरे बौजी को लड़के की कमी ना मेहसूस होगी कभी,अब ऐसा क्या किया जाए, जिससे ये कमी हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी?पता नही मुझे, ये एकतरफा प्यार कब २ तरफा होगा,बस एक ही दिन का इंतजार रहेगा,मेरी शादी के वक्त ही सही कन्यादान के लिए उनका हात आगे बढ़ेगा।