Featuring Prashant Singh urf "Dev ek shayar" || ले के आयी है || SIV Writers
Featuring Prashant Singh urf " Dev Ek Shayar" ! More about the writer : नाम :- प्रशान्त सिंह पेन नेम :- देव एक शायर मूल निवास :- नगर रामपुरा जिला जालौन उत्तर प्रदेश Writeup :ले के आयी है मोहब्बत मुझे मयखाने में !तू ही मुझको नज़र आई हर इक पैमाने में !!थम गया ऑंसुओं का कारवाँ भी आँखों से ! हमेशा सुकून मिलता रहा मुझे गम खाने में !!हर सफर टूटकर बिखरता गया हौसला मेरा !ज़िन्दगी तो निकल आयी तन्हा मुस्कराने में !!रहता हूँ मैं गम- जदा या शाद रहूँ ताउम्र मैं !वो रात खूबसूरत लौटकर न आई वीराने में !!हमारी रूह ने भी निभाई है मोहब्बत रूह से !उन्हें सिकन तक न आई इश्क आजमाने में!!परिंदे तो दरख्तों में तिनका ही चुनते रहे गए !शिकारी ने खुशीयाँ मनायीं आशियाना मिटाने में !!मुस्करा रही अंजुमन "देव" सुनकर दर्द तेरा !तुम मसगूल हो दास्ताँ ए ज़िन्दगी सुनाने में !!