Featuring Prashant Singh urf "Dev ek shayar" || यूँ कसकती रही जिंदगी || SIV Writers

Featuring Prashant Singh ! More about the writer : नाम :- प्रशान्त सिंह , पेन नेम :- देव एक शायर, मूल निवास :- नगर रामपुरा  जिला जालौन  उत्तर प्रदेश , हाल निवास :- कानपुर उत्तर प्रदेश  यूँ कसकती रही जिंदगी :◆ यूँ कसकती रही जिंदगी यूँ तड़फती रही "जिंदगी" ◆◆ किसी की याद में पल पल बिखरती रही "जिंदगी" ◆◆ हर ख्वाब हर उम्मीद तोड़ना चाहा था मेरा  उसने ◆◆ मगर हर टूटे टुकड़े पर नज़र आती रही "जिंदगी" ◆ ◆ उम्मीद ,सपना, ख्वाहिशें तमाम तमन्नाएँ थी मगर ◆◆ हर लम्हा दर -बदर ऐसे ही भटकती रही "ज़िन्दगी" ◆◆ लगा रखी थी गुहार न्याय की अपराध की बस्ती में ◆◆ न्याय की आश में पल पल सिसकती रही "जिंदगी" ◆◆ हम वास्ता देते रहे इंसानियत का हैवानों के मुल्क में ◆◆देव जिस्म से रूह तक छलनी होती रही "जिंदगी" ◆

2356 232