Featuring Mridula || ये वादा कर पाओगे ना? || SIV Writers
Featuring Mridula ! More about Mridula : "मैं मृदुला, गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) की निवासी हूँ। मैं एक हिन्दी भाषी कवयित्री एवं लेखिका हूँ और मनमौजी मृदुला उपनाम से अपनी रचनाएं लिखती हूँ।""ये वादा कर पाओगे ना?" :तुम्हें चाहा है ज़िन्दगी से बढ़करतुम भी हमें हमारी तरह चाहोगे ना?कभी जो जाएं कहीं साथ-साथ हमहाथ हमारा धीरे से तुम थामोगे ना?लिखते रहते हैं जो नज़्म तुम्हारे लिएप्यार से उन्हें हमें सुनाओगे ना?देखा करेंगे आसमां के चाँद को हम'मेरा चाँद' कहकर हमें देखोगे ना?कभी किसी बात पर हम जो रोएंअपनी शरारतों से हमें हँसाओगे ना?नाराज़ यूँ तो तुमसे होते नहीं हमग़र हो जाएं कभी, तो मनाओगे ना?मन हो भारी-भारी, उदासी हो छाईअपने गले से हमें लगाओगे ना?जो पूछे कोई तुमसे 'कौन है वो''अपनी जान' हमें बताओगे ना?जब हो दूर हमारी नज़रों से तुममिलने हमसे ख़्वाबों में आओगे ना?बसाए रहेंगे सदा इस दिल में तुम्हेंतुम भी ज़िन्दगी हमसे सजाओगे ना?सात जन्मों का साथ नहीं माँगतीबस ये जन्म मेरे नाम कर पाओगे ना?एक तुमसे ही बाँधी है डोर ज़िन्दगी कीबस मेरे हो तुम, ये वादा कर पाओगे ना?