Featuring Avantika Sahu || कभी खुद से यह सवाल करना! || Dastaan Ae Kalam
About Dastaan Ae Kalam : दास्तान ए कलम is a grand contest in collaboration with अंदर की आवाज़, Mirror Of Emotions and दिल की आवाज़ . It was a 3 round contest which was popular among many writers and non writers. 100+ people registered for the sameFeaturing Avantika Sahu ! More about Avantika :" I am addressed by the name Avantika Sahu. Am an inhabitant of Madhya Pradesh, pursuing Chartered Accountancy as my profession. At the same time I'm following my writing passion. Writing flows like a blood in my veins. I love to fill the paper with the fragrance of the ink. Love to write on the topics that break general stereotypes.Audacious in nature I love to learn and explore new folds of life. I'm fond of mandala art too"कभी खुद से यह सवाल करना! :खुश हो या सिर्फ़ दिखा रहे हो?झूठी मुस्कान के पीछे कितने दर्द छुपा रहे हो?मुस्कुरा रहे हो या बस आँसू छुपा रहे हो? दर्द सहकर भी तुम खिलखिला रहे हो।खुलकर जी रहे हो या सिर्फ़ जता रहे हो?बस मरे नहीं हो सबको तुम बता रहे हो।खुद को जानते भी हो या बस जानना चाहते हो?तुम होकर भी नहीं हो यह छुपाना चाहते हो।क्या वाकई हँसकर ज़िम्मेदारियों को निभा रहे हो?या दबकर उनसे बस स्वयं को गँवा रहे हो?खुली आँखों से देखते, क्या सपने वो देख रहे हो?या सो रहे गहरी नींद, न अब तुम जाग रहे हो?पास अा रहे हो खुद के, या बहुत दूर जा रहे हो?सफ़र को जीने की बजाए, बस थकते जा रहे हो?दिन भर में समय खुद के लिए निकाल रहे हो?या दौड़ती ज़िंदगी में तुम, बस दौड़ते जा रहे हो?क्या अपने वजूद को और मज़बूत बना रहे हो?या फ़िर अपने अस्तित्व को भी तुम मिटा रहे हो?तुम पार कर गमों के काँटें, क्या फूल बन रहे हो?या उन्हीं में फँसकर, बस काँटों पर ही चल रहे हो?वाकई मज़बूत हो या सिर्फ़ दिखा रहे हो?अपने टूटेपन को अपने ही अंदर समा कर रहे हो?क्या हो तुम वही, जो तुम दिखा रहे हो,या फिर वो, जो तुम सबसे छुपा रहे हो?कभी खुद से यह सवाल करना!जवाब न देना किसी को, बस पूछना स्वयं से कि,तुम क्या कर रहे हो? तुम क्या कर रहे हो?©️ Avantika SahuInsta id- expressed_via_pencil