Featuring Joyous Jaya Rauniya || मे एक किसान हु || SIV Writers

Featuring  Joyous Jaya Rauniyar !More about  Joyous Jaya Rauniyar : This is Joyous Jaya Rauniyar from Nepal .she writes everything she feels as it becomes listenable . She is co author of different anthologies . She is also author of a self improvement ebook 'Reality of life other than illusion" which you can get in amazon & google playbook as well . Writing is her love which can never fade away . Happy Writing ,let's create a change through it. मे एक किसान हु : अब आप सब तो जानते ही होंगे मुझे lवही किसान जिसका ऊगा अन्न खाकेउसको गाँव का गवारा कहते हो औरखुद को समझदार lअब तुम्हे कौन समझाये की कितनी भी तरक्की करलो हमारे मेहनत के बिना कोई जिन्दा नहीं रह सकते lअब जिससे खेतो मे भगवान मिले औरदिल मे चंद  मिट्टी के लिए प्यार lकाम भी तब तक करू जब तक ख़तम ना हो,हमें क्या फर्क परता है चाहे दिन हो या रात .सर्दी ,बुखार ,कड़ी धुप हो या हो हम लाचार ,हर हाल मे खेत ही हमारा सहारा है क्युकी हर दर्द हमारा दफ़न हो जाता है जब ,अनाज बनके खेतो मे लहरता है lदेश का बिकाश करोगे कहते सुना कई बार,हमें तो कभी नहीं बताया,देश का बिकाश हमारे बिना अधूरा हैये हमने भी कभी नहीं जताया lयु आज कल कई काम है लोगो को ,कई रास्ते और मंज़िल भी लोगोने बनाया परसायद हमें भी ज़रूरत है कुछ चीजों की जिसके कारण मेरे जैसे कितनो ने जिंदगी गवाया है lक्या आपको पता है हम लोग मर रहे है,आपके बिकाश के राहोपे कई जंग लड़रे है lहमारी ज़रुरत और कामयाबी का क्या जिखर करू,नयी आस बोये ;हमारे बच्चों के सपने सूली पे चादरे है lमे किसान हु ,खेती करना मेरा कर्म है औरभूके हुवे को रोटी खिलाना मेरा धर्म है lछत से पानी टपक रहा है परफिर भी बारिश जल्दी हो ये सोचता किसानो है .पर क्या हमें जीने का हक नहीं,खुशी का पल हमारे नसीब मे नहीं lहमें भी कुछ पल मुस्कुराहट के चाहिए,अपने बच्चों के सपने पूरा करने का हौसला चाहिए lकुछ इज़ात,कुछ प्यार और कुछ अपनापण  lकुछ लोग जो हमारी क़द्र करें औरहमारे मेहनत को समझ करएक नयी उम्मीद से हमारा सहारा बने lक्या आप वो बनोगे ? क्या आप मदद करोगे ? बिकाश के नाम पे जो किसान काई कारणों से मररे है,क्या आप उनका सहारा बनोगे ? हमें हमारी पहचान दिलायोगे ? "किसान है इसीलिए हम  सब "क्या ये बात सब को समझावोगे !?#FarmersLifeMatter

2356 232