Featuring Sakshi Shrivastva || हर हार का बदला लूंगी मैं || Special April Featuring || SIV Writers

Featuring Sakshi !More about Sakshi : "मेरा नाम साक्षी श्रीवास्तव है, मैं रीवा मध्य प्रदेश की रहने वाली हूं।मैं DeElEd फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हूं और पार्ट टाइम टीचर भी हूं।लिखना मेरा शौक है मैं हिंदी में कविताएं और शायरियां लिखती हूं।"हर हार का बदला लूंगी मैं  :हर हार का बदला लूंगी मैं,कलम की तलवार से जंग लड़ूंगी मैं,जिसने भी नीचा दिखाया,सबका मुंह बंद करूंगी मैं,तीरो ना तलवारों से,लडूंगी सिर्फ अल्फाजों से,सब का हिसाब करूंगी,जिसने खेला मेरे जज्बातों से,अल्फाजों को ढाल बनाकर,वीर रस का भाव चढ़ा कर,सबको जवाब दूंगी मैं,कलम को तलवार बनाकर,पन्ना पन्ना आग लगाएगा,नीचा दिखाने वालों को गिराएगा,जो मेरे लिए गड्ढा खोदकर बैठा है,खुद ही उसमें गिर जाएगा,जिसने भी मेरे साथ धोखा किया,उन सब का काल बनेगी मेरी कलम,सिर्फ ढाल नहीं अब तलवार बनेगी मेरी कलम,तलवार बनेगी मेरी कलम,

2356 232