Featuring Vibhor Bijoy || जब तुम || SIV Writers
Featuring Vibhor Bijoy !More about Vibhor Bijoy : Vibhor Bijoy is a software engineer by profession and a poet by passion. He has been a part of various amazing anthologies and loves to jot down his feelings in a candid manner. He is also a co author in 100 books ,compiling 3 anthologies. He is also a podcaster doing podcast on Podbean and Spotify.He resides in Delhi. Besides all this he performs on YouTube. You can follow him on instagram{ Insta id : dilsedoalfaaz}जब तुम :जब तुम आओ तो याद रखना की तुम अपने फ़र्ज़ से पीछे न हटोताकि कोई मर्ज़ मुझे जुदा ना करे तुमसेजब तुम आओ तो मेरे आईने की मरमत करना जिसमे हमने देखा था वो हसीन कलजो टूट गया ईर्ष्या के बाहुबल सेजब तुम आओ तो मेरे आँगन में उम्मीद की बारिश ले आनाजिसकी गुज़ारिश करते करते सूख गया मेरा कंठजब तुम आओ तो ये ठान लेना की इस बार मुड़ना मना हैक्यूंकि अबकि बार हमे उन यक्ष प्रश्न का जवाब देना है , जो हमे करते रहे कमज़ोरजब तुम आओ तो मन में ऐसी शक्ति रखोजिसके सामने दर्द के मौसम भी हो जाए बेदमजब तुम आओ तो मज़लूमो के लिए हिम्मतऔर मायूस चेहरों के लिए राहत ले आनातुम आओ तो इस बार करना ना कोई बहानाक्यूंकि हमें प्रेम की भाषा है सिखाना ||